बाल अधिकार और तस्करी रोकने को जागरूकता अभियान, 30 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

Satveer Singh
0

मशरक (सारण)। चैनपुर चरिहारा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को नारायणी सेवा संस्थान की ओर से बाल अधिकारों और मानव तस्करी रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अखिलेंद्र सिंह ने किया।

मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शरीफ आलम, शिक्षक विजेन्द्र सिंह, मो. तबरेज आलम और अंजू कुमारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

अखिलेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी पखवाड़ा के तहत 15 जुलाई से शुरू हुआ है और 30 जुलाई तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य छात्रों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना और इस अपराध से लड़ने में उनकी भागीदारी बढ़ाना है।

उन्होंने बताया कि मानव तस्करी में लोगों को जबरन श्रम, यौन शोषण और दासता के लिए मजबूर किया जाता है, जो मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे और महिलाएं होते हैं। इस संगठित अपराध से निपटने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी हैं।

अभियान के दौरान प्रतिभागियों को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गई, ताकि पीड़ित या जागरूक नागरिक शिकायत दर्ज करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!