लो वोल्टेज से जलापूर्ति ठप, बसढिया पंचायत में हंगामा |
समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के बसढिया पंचायत के महनैया सहनी टोला में सोमवार की रात पानी की भारी किल्लत से परेशान मोहल्लेवासियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। समस्या का समाधान न होने से लोगों ने परिवार के साथ पूरी रात सड़क पर ही गुजार दी, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा।
क्या है मामला?
भीषण गर्मी में लो वोल्टेज के कारण जलापूर्ति ठप हो गई थी। वार्ड संख्या 13 और 14 के लोग कई दिनों से पानी के संकट से जूझ रहे थे। कुछ लोग दूर-दराज से पानी लाकर गुजारा कर रहे थे, लेकिन ज्यादातर घरों में पानी पूरी तरह खत्म हो गया था। वार्डवासियों ने बिजली विभाग और पंचायत स्तर पर कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
रातभर सड़क पर प्रदर्शन
पानी की समस्या से परेशान लोगों ने सोमवार शाम सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्यास से बेहाल लोग अपने परिवार के साथ सड़क पर बैठ गए और पूरी रात वहीं गुजारी। इससे आवागमन घंटों बाधित रहा।
समस्या का अस्थायी समाधान
मंगलवार सुबह मुखिया बिल्किस खातून ने पहल करते हुए पानी का टैंकर भेजकर तत्काल राहत पहुंचाई। इसके बाद एसडीओ किशन कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि लो वोल्टेज की समस्या और जलापूर्ति जल्द बहाल की जाएगी।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
एसडीओ किशन कुमार ने कहा, “पीएचईडी के एसडीओ और बिजली विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बहुत जल्द स्थायी समाधान किया जाएगा।” आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।