समस्तीपुर। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव में गुरुवार की दोपहर में बाईक की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बाईक सवार दोनों युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान गढ़ी मोहनपुर गांव निवासी स्व महावीर राम के 75 वर्षीय पुत्र फागुनी राम के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डुमरी दक्षिणी गांव का सचिन कुमार (22) अपने रिश्तेदार विक्रम कुमार (18) को वैशाली जिले के लवापुर पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान मृतक लघुशंका कर सड़क पार कर रहा था। बाइक की गति तेज होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और बुजुर्ग को ठोकर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही बुजुर्ग के मौत हो गई, जबकि बाईक सवार दोनों युवक घायल हो गया। बाईक चालक सचिन कुमार को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच भेजा गया है, जबकि विक्रम कुमार का स्थानीय स्तर पर चिकित्सा की जा रही है। सूचना पर पहुंचे पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना पर पहुंचे राजद के पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता डॉ एज्या यादव ने घटना की जानकारी प्राप्त की एवं परिजनों को ढांढ़स बंधाया।