दबंगई चरम पर, CCTV कैमरा तोड़ा, पुलिस मौजूदगी में मारपीट – पीड़ित ने कहा: "अब दबंगों को जेल जाना ही होगा"
अरवल। जिले में भूमि विवाद को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। खसरा संख्या-3922, खाता संख्या-547 की 25 डिसमिल जमीन पर पिछले चार-पांच से चला आ रहा विवाद अब विस्फोटक मोड़ पर है। आवेदक ने अनुमंडल पदाधिकारी और जिला प्रशासन को कई बार आवेदन देकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रशासन की चुप्पी से दबंगों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।
पीड़ित का आरोप है कि विवादित जमीन पर विपक्षी पक्ष झूठा दावा कर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है, जबकि जमीन का बंटवारा पूर्वजों के बीच पहले ही हो चुका है। CCTV कैमरा तोड़ने से लेकर पुलिस की मौजूदगी में मारपीट तक दबंगों ने कानून को खुली चुनौती दी है।
कलेर थाना क्षेत्र में हंगामा – पुलिस के सामने हुई मारपीट
ग्राम सम्हरिया में 24 जुलाई 2025 को पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जमीन की मापी की जा रही थी। इस दौरान, पीड़ित इंद्रेश कुमार के अनुसार, विपक्षी पक्ष ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ा और उनके परिवार को बुरी तरह पीटा। यही नहीं, दबंगों ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर पीड़ित परिवार को फंसाने की भी साज़िश रची। यह मामला कलेर थाना कांड संख्या 29/2023 के तहत दर्ज है।
पीड़ित की मांग स्पष्ट – "दबंग जेल जाएं"
त्वरित जांच और दोषियों की गिरफ्तारी
जमीन मापी की प्रक्रिया पुलिस सुरक्षा में पूरी हो
झूठे मुकदमे से सुरक्षा और न्याय की गारंटी
सरकार और जिला प्रशासन पर सवाल
स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि अगर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो यह विवाद कानून-व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि अब समय आ गया है कि दबंगों को जेल भेजकर कानून का डर कायम किया जाए।
"अगर न्याय नहीं मिला तो हम मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करेंगे," इंद्रेश कुमार ने कहा।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह