समस्तीपुर। बिथान प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से बुधवार को राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुसहरू पंडित के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर 9 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत निःशुल्क टीका लगाया गया। यह टीकाकरण सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह का कैंसर) जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए किया गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह वैक्सीन बालिकाओं को भविष्य में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रखने में सहायक है।
टीकाकरण कार्य में एएनएम पूनम कुमारी, अर्चना कुमारी, डॉ. अरुण कुमार, बीएमसी राज कुमार लाल सहित चिकित्सा एवं विद्यालय स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही। साथ ही विद्यालय के शिक्षक रिया मंडल, कार्तिक कुमार, लालू कुमार (डीईओ), सपना कुमारी, हरिप्रिया, साजदा खातून, खुशबू कुमारी, माला कुमारी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी रही।
कैंप में दर्जनों बालिकाओं को टीका लगाया गया और उन्हें इस वैक्सीन से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की।