भयानक सड़क हादसा: डंपर और हवा हवाई ऑटो की जोरदार टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल
"अरवल: जिले के प्रसादी इंग्लिश के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें हवा हवाई ऑटो और बालू से लदा डंपर आमने-सामने टकरा गए।"
अरवल: जिले के प्रसादी इंग्लिश के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें हवा हवाई ऑटो और बालू से लदा डंपर आमने-सामने टकरा गए। हादसा उस वक्त हुआ जब प्रसादी इंग्लिश से अरवल की ओर जा रही हवा हवाई ऑटो ने रॉन्ग साइड में आकर पटना की ओर जा रहे डंपर ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तुरंत सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
घायल ऑटो चालक की पहचान अमर बीघा निवासी, कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरवल जिला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसकी रिश्तेदारी अरवल जिले के रसीदपुर स्थित प्रेम टेंट हाउस के यहा थी।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
लोगों से अपील की जा रही है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
रिपोर्ट:- सतवीर सिंह