Img Credit by: way2news |
मुझफ्फरपुर। मझौलिया क्षेत्र में बुधवार को गुलाब कबाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, करीब दो महीने पहले गुलाब कबाड़ी के बेटे की शादी कपिल मियां की बेटी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही बहू ने हार्पिक पीकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद गहराता गया।
बुधवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कपिल मियां पर हत्या का आरोप लगाया गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच गुस्साई भीड़ ने कपिल मियां के घर में आग लगा दी। हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।