अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव के निर्देश पर अपर समाहर्ता अरवल सईदा खातून की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 13 परिवारों की शिकायतों को सुना गया। इनमें भूमि विवाद, मजदूरी, मुआवजा, मनरेगा, नाली निर्माण, भू-समाधान, भूमि सुधार से जुड़ी समस्याएं और अन्य विभागीय मामले शामिल थे।
अपर समाहर्ता ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए।
महेंद्रिया थाना क्षेत्र के ग्राम उसरी डीह निवासी योगेन्द्र शर्मा ने शिकायत की कि उनके गांव के कुछ लोगों ने उनके घर से नाली का पानी निकलने पर रोक लगा दी है, जिससे परेशानी हो रही है और मना करने पर मारपीट की भी धमकी दी जाती है। इस पर अपर समाहर्ता ने जांच कर नाली निर्माण कराने का निर्देश दिया।
इसी तरह, करपी प्रखंड के समनपुर बघदे निवासी सुरेश मिश्रा ने शिकायत की कि जिला लोक शिकायत केंद्र के अंतिम आदेश के बावजूद भी अंचलाधिकारी करपी द्वारा मापी नहीं कराई जा रही है। गांव की नाली का पानी पईन में गिराने का भी निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता ने करपी अंचलाधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह