मधुबनी। जिले के लखनौर थाना क्षेत्र में कछुवी-बिशनपट्टी सड़क पर रविवार अपराह्न दो बाइकों के बीच हुई भयंकर टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में सोनरे गांव निवासी 22 वर्षीय अशोक कुमार मुखिया (पिता- सनिक मुखिया) की मौत हो गई। घायल रोहित कुमार मुखिया (20 वर्ष), जो मृतक का रिश्तेदार बताया जा रहा है, को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया है। रोहित का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। मृतक अशोक कुमार का सिर बुरी तरह फट गया था। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।
लखनौर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने बताया कि दोनों बाइकों पर कुल तीन युवक सवार थे। एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। दूसरी बाइक का चालक भी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
👉 सड़क हादसों से सावधान रहें, हेलमेट का प्रयोग करें।