0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

झंझारपुर में सड़क हादसा और मारपीट की दो घटनाएं, कई लोग घायल

"मधुबनी। झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में सड़क दुर्घटना और मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल हो गए।"


मधुबनी। झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में सड़क दुर्घटना और मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। घायलों को परिजनों की मदद से झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

पहली घटना सड़क हादसे की है, जिसमें झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 निवासी भूपेंद्र ठाकुर के पुत्र 30 वर्षीय अमित कुमार, 10 वर्षीय आदर्श कुमार और 8 वर्षीय उत्कर्ष कुमार घायल हो गए।

दूसरी घटना मारपीट की है। इसमें झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 निवासी कमल मंडल के 17 वर्षीय पुत्र मंगलनाथ मंडल सहित अररिया जिले के संग्राम थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद अब्दुल गफ्फार, उनकी पत्नी 35 वर्षीय इरफा न खातून घायल हुईं।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS