Sosial Media
All Right Reserved Copyright © 2024 RTI BIHAR NEWS
0
News
    Home बिहार समाचार

    अरवल जिले में आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा पहला निजी अस्पताल, आंखों के इलाज के लिए "माँ नेत्रालय" को मिली मान्यता

    "अरवल। जिलेवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है।"

    1 min read


    अरवल। जिलेवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अरवल जिले में भी इलाज की सुविधा उपलब्ध हो गई है। जिले का पहला निजी अस्पताल "माँ नेत्रालय" को आंखों के इलाज हेतु आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध किया गया है।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव ने बताया कि विगत माह उन्होंने माँ नेत्रालय को सूचीबद्ध करने हेतु बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति को अनुशंसा भेजी थी, जिसे समिति ने अनुमोदन दे दिया है। इसके पश्चात जिला कार्यान्वयन इकाई, जो कि आयुष्मान भारत योजना को जिले में लागू करती है, ने माँ नेत्रालय के साथ तीन वर्षों का एकरारनामा किया है।

    अब जिले के लाभार्थी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से माँ नेत्रालय में आंखों का निःशुल्क इलाज करवा सकेंगे।
    इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीसी) श्री नलिन मौर्य ने बताया कि जिले के अन्य अस्पतालों को भी विभिन्न विशिष्ट रोगों के उपचार हेतु योजना से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों से गुणवत्ता में सुधार करने का आग्रह किया गया है, ताकि मरीजों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।

    यह कदम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने और गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को समय पर इलाज दिलाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

    रिपोर्ट: सतवीर सिंह 
    टिप्पणियाँ
    Additional JS