मेहंदिया बालाजी मंदिर परिसर से बाइक चोरी, पीड़ित ने थाने में दी लिखित शिकायत

Satveer Singh
0

अरवल। स्थानीय बालाजी मंदिर परिसर से एक श्रद्धालु की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित अमरनाथ कुमार, पिता सतन पंडित, ग्राम व पोस्ट बैदराबाद, थाना व जिला अरवल निवासी हैं। उन्होंने इस संबंध में मेहंदिया थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित ने बताया कि वे बुधवार को बालाजी मंदिर दर्शन के लिए आए थे। उन्होंने अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक (गाड़ी नंबर BR03AF7016, चेचिस नंबर MBLHAW125MHCB1512, इंजन नंबर HA11EYMHC61125) मंदिर परिसर में बाइक को लगाया था, दोपहर 1:15 बजे खड़ी की थी। लगभग 10 मिनट बाद जब वे दर्शन कर लौटे, तो देखा कि बाइक गायब है।

पीड़ित ने मंदिर परिसर में काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने मेहंदिया थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

थानाध्यक्ष ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मंदिर परिसर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default