समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल होगा कर्पूरी ग्राम स्टेशन, विकास को मिलेगी रफ्तार |
समस्तीपुर। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को समस्तीपुर और कर्पूरी ग्राम स्टेशनों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने कई नई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया और बिहार के रेलवे विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं।
रेलमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा बजट मिला है। उन्होंने कहा, "बिहार को रेलवे के लिए रिकॉर्ड 10,000 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है, जिससे राज्य में रेलवे का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा।"
इस दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए रेलमंत्री ने कहा कि अब कर्पूरी ग्राम स्टेशन को समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल किया जाएगा। वर्तमान में यह स्टेशन सोनपुर मंडल के अंतर्गत आता है। समस्तीपुर मंडल मुख्यालय के नजदीक आने के बाद इस स्टेशन के विकास में तेजी आएगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
रेलमंत्री ने समस्तीपुर, कर्पूरी ग्राम और आसपास के स्टेशनों की समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित हाजीपुर रेल मंडल के महाप्रबंधक क्षत्र शाल सिंह को आवश्यक निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, सांसद सांभवी चौधरी, जदयू नेता डॉ. दुर्गेश राय, विधान पार्षद तरुण कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
रेलमंत्री की इस यात्रा को रेलवे विकास के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों में इस घोषणा के बाद खुशी का माहौल है।