0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

हांसा पंचायत के वार्ड संख्या तीन में नलजल योजना ठप, पानी के लिए लोग परेशान

"समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत हांसा पंचायत के वार्ड संख्या 3 बहादुरगंज में नलजल योजना से पानी आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।"


समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत हांसा पंचायत के वार्ड संख्या 3 बहादुरगंज में नलजल योजना से पानी आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। रविवार से लगातार पानी की आपूर्ति बंद रहने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, इस वार्ड में लगभग 140 घर हैं, जिनमें से अधिकतर परिवारों के पास निजी चापाकल नहीं है। ऐसे में अधिकांश लोग नलजल योजना पर ही निर्भर हैं। दो दिनों से पानी की एक बूंद तक नसीब नहीं होने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि तेज गर्मी और उमस के इस मौसम में पानी की यह किल्लत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हालात इतने गंभीर हैं कि कई परिवारों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं, प्रशासन और पंचायत स्तर पर कोई ठोस पहल अब तक नहीं की गई है।

इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानिक पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार महतो ने बताया कि नलजल योजना का मोटर खराब हो गया है, जिस कारण से पानी की आपूर्ति बंद है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है और जल्द ही मोटर मरम्मत कर पानी आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब इस समस्या का समाधान करने की मांग की है ताकि आमजन को और ज्यादा कठिनाई का सामना न करना पड़े।


Search
Menu
Theme
Share
Additional JS