अरवल। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेकुलर पार्टी का दसवां स्थापना दिवस जिला मुख्यालय अरवल में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने की।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव बुलबुल शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज कुमार चंद्रवंशी, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सह अरवल विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रेम राज उर्फ़ शंकर विश्वकर्मा, एससी-एसटी जिला अध्यक्ष मुन्ना रजक, जिला सचिव सह कुर्था विधानसभा प्रभारी दिलीप शर्मा, करपी प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन चंद्रवंशी, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, जिला सचिव उपेंद्र नारायण सिंह, पंचायत अध्यक्ष परासी नरेंद्र कुमार, जिला महासचिव शैलेश कुमार सिंह, अरवल प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष धनंजय सिंह सहित राकेश कुमार, सतीश कुमार, रणवीर कुमार, रणधीर कुमार, देवेंद्र कुमार और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। साथ ही आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति पर चर्चा की गई।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह