--------------------------
अरवल। जिले में मोबाइल गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मुस्कान' को एक और बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम में कुल 40 बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए, जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदा मोबाइलों की सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से इन मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया। सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि साल 2023 से मार्च 2025 तक अरवल पुलिस ने 250 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए हैं। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह पहल न केवल मोबाइल की बरामदगी तक सीमित है, बल्कि यह जनता और पुलिस के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और तकनीकी टीम की सराहना की, जिनके सहयोग से यह सफलता संभव हो पाई। जिले में चलाए जा रहे इस अभियान की जनता के बीच सराहना हो रही है, क्योंकि इससे न सिर्फ लोगों को उनका कीमती सामान वापस मिल रहा है, बल्कि पुलिस के प्रति भरोसा भी बढ़ रहा है।