अरवल। सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए अरवल जिले के 85,820 पेंशनधारियों को जून 2025 माह की पेंशन राशि का सीधा हस्तांतरण उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के माननीय प्रभारी मंत्री श्री हरि साहनी ने समाहरणालय सभाकक्ष में की। इस अवसर पर कुल ₹9 करोड़ 44 लाख 2 हजार की राशि लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन से हुआ, जिसे जिले के सभी 405 स्थलों पर स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों ने देखा और सुना। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों ने सभी स्थलों पर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह किए जाने के निर्णय पर लाभार्थियों में अपार हर्ष और संतोष देखा गया। माननीय मंत्री हरि साहनी ने कहा, "हम जब भी क्षेत्र में जाते थे, वृद्धजन हमेशा पेंशन बढ़ाने की मांग करते थे। मुख्यमंत्री जी ने उनकी भावनाओं को समझा और यह ऐतिहासिक निर्णय लिया।"
जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि "बिहार सरकार की नीति 'न्याय के साथ विकास' पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। यह योजना समाज के कमजोर वर्गों को संबल और आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देती है।"
पेंशन योजना का लाभ लेने वालों की विस्तृत संख्या इस प्रकार है:
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: 35,188 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना: 29,004 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना: 78 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना: 2,499 लाभार्थी
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: 5,510 लाभार्थी
बिहार निःशक्तता पेंशन योजना: 8,859 लाभार्थी
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि इस पहल से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और वे गरिमापूर्ण जीवन जी सकेंगे।
रिपोर्ट:- सतवीर सिंह