श्रीविश्वबंधु पुस्तकालय का 69 वां वार्षिकोत्सव आरंभ, चित्रांकन प्रतियोगिता से हुई शुरुआत

Satveer Singh

बेगूसराय।  रामसेवक कुमार क्षेत्र की प्रतिष्ठित साहित्यिक एवं बौद्धिक संस्था श्रीविश्वबंधु पुस्तकालय का 69 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से शुरू हुआ। दो सप्ताह तक चलने वाले इस आयोजन का शुभारंभ चित्रांकन प्रतियोगिता के आयोजन के साथ हुआ, जिसमें क्षेत्र भर से 132 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।समारोह का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने पुस्तकालय के गौरवशाली इतिहास की सराहना करते हुए कहा कि सात दशक से अधिक समय बीतने के बावजूद यह संस्था आज भी शैक्षणिक और साहित्यिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय के आसपास मंदिर, तालाब और शिक्षण संस्थानों की मौजूदगी इसे एक विशेष सांस्कृतिक परिसर बनाती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालय के अध्यक्ष सुरेन्द्र केसरी ने की, जबकि संचालन सचिव प्रिंस सिंह परमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्य पार्षद ज्ञानती देवी, पूर्व पार्षद सिधेश आर्य, आरएसएस जिला संघचालक मनोरंजन वर्मा, डा. रवीन्द्र राकेश, कमलेश कंचन, राजेश अग्रवाल, प्रो. सुरेश सहनी, जयदेव सान्याल, सीताराम केसरी, संतोष गुड्डू, दीपक सुल्तानिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top