बेगूसराय में शराब तस्करी का पर्दाफाश, टाटा 407 में बना फिल्मी स्टाइल का तहखाना, 30 लाख की शराब जब्त

Satveer Singh
0

बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (NH-31) पर चेकिंग के दौरान एक टाटा 407 वाहन से लगभग 30 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार, नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि NH-31 के रास्ते शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने बलिदानी दुर्गास्थान के पास वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक पुरानी टाटा 407 गाड़ी पुलिस को संदिग्ध लगी। गाड़ी में कुछ खाली बोरियां और अन्य सामान रखा था, लेकिन पुलिस को शक होने पर गहन जांच शुरू की गई।

तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी के फर्श को जब पेचकस से उखाड़ा, तो सभी दंग रह गए। गाड़ी के अंदर एक फिल्मी स्टाइल का तहखाना बना हुआ था, जिसमें अवैध शराब की बड़ी खेप छिपाई गई थी। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहाँ से लाई जा रही थी और किन लोगों तक पहुँचाई जानी थी। इस मामले में तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

नगर थाना पुलिस की यह कार्रवाई न केवल शराब तस्करों के लिए बड़ा झटका है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बेगूसराय संवाददाता – रामसेवक कुमार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!