एनएच-139 पर दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, चालक-उपचालक गंभीर रूप से घायल, पीएमसीएच रेफर

Satveer Singh
0

अरवल। जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर शुक्रवार को दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक व उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना प्रसादी इंग्लिश के पास हुई, जहां तेज रफ्तार में आ रहे दोनों ट्रक आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के लिए दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया।

सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान ट्रक चालक बबलू यादव के रूप में हुई है, जो झारखंड के पलामू जिले का निवासी है। वहीं उपचालक अंकित कुमार के रूप में पहचाने गए हैं, जो मेहंदीया थाना क्षेत्र के मड़ैला गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!