अरवल जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत कोनी कूटी गांव में मध्यनिषेध के टीम ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में राम विनय पासवान को 5 लीटर चूलाई शराब के साथ, श्रीराम विद्यार्थी को 6 लीटर चूलाई शराब के साथ तथा ललिता देवी को 30 लीटर चूलाई शराब के साथ पकड़ा गया। तीनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं।
यह छापामारी उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में मध्यनिषेध टीम द्वारा की गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी होती रहेगी।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह