0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल: ग्राम भूपत बीघा का एक लड़का लापता – परिजनों ने जन सहयोग की अपील की

"अरवल। नगर परिषद अरवल के वार्ड संख्या 2, ग्राम भूपत बीघा से एक सुबोध कुमार कल शाम से लापता है।"

अरवल: ग्राम भूपत बीघा का एक लड़का लापता – परिजनों ने जन सहयोग की अपील की

अरवल। नगर परिषद अरवल के वार्ड संख्या 2, ग्राम भूपत बीघा से एक सुबोध कुमार कल शाम से लापता है। परिजनों के अनुसार, यह लड़का दिनांक 25 जून 2025 की शाम को घर से बिना कुछ बताए निकल गया और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।


परिजन उसकी तलाश में जगह-जगह पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। लापता लड़के की उम्र लगभग बताई नहीं गई है, लेकिन परिजनों ने उसके बारे में जानकारी मिलने पर तत्काल संपर्क करने की अपील की है।


यदि किसी भी व्यक्ति को इस लड़के के बारे में कोई जानकारी मिलती है या वह कहीं दिखाई देता है, तो कृपया निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें:


📞 9661392760

📞 8442075268


परिजनों और स्थानीय प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि लड़के को सकुशल घर वापस लाया जा सके।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS