प्रेम-प्रसंग को लेकर पत्नी का किया था हत्या, वजीरगंज पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Satveer Singh
0

प्रेम-प्रसंग को लेकर पत्नी का किया था हत्या, वजीरगंज पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गया। गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 3 जून को वजीरगंज थाना क्षेत्र के जसौली जंगल मे एक महिला का शव बरामद हुआ था। जिसे गला दबाकर हत्या कर जंगल मे फेंका गया था। इस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी थीं। 


गया पुलिस अधीक्षक ने इस कांड को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वजीरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक जाँच टीम का गठन किया था। जाँच टीम तब से हत्याभियुक्त की तलाश में जुटी थीं। विभिन्न साक्ष्य एवं आसूचना के आधार पर शुक्रवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में एक मृत महिला के पति एवं एक उसके मामा हैं।


हत्यारोपित ने इस हत्या में अपनी संलिप्ता पुलिस के समक्ष स्वीकार किया। तथा कहा कि उसकी पत्नी का किसी अन्य से प्रेम प्रसंग चलता था। जिस कारण वह अपने मामा के साथ मिल कर महिला की गला दबाकर हत्या कर जंगल मे फेंक दिया था। वजीरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडेय सहित स्थानीय थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कीं। 


गिरफ्तार अभियुक्तों में नीमचक बथानी थाना के शेखपुरा गाँव के अरविंद यादव के पुत्र दीपक कुमार तथा अतरी थाना के गुलाबी गाँव के गौतम कुमार बताये जाते हैं।पुलिस ने 01 मोटरसाईकिल एवं 02 मोबाईल के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top