Type Here to Get Search Results !

Breaking News: आग लगने से 6 घर जलकर खाक, कई मवेशी भी मरे, पुलिस जांच में जुटी

Breaking News: आग लगने से 6 घर जलकर खाक, कई मवेशी भी मरे, पुलिस जांच में जुटी

कटिहार: कटिहार के मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत में बुधवार रात अचानक आग लगने से भारी तबाही मच गई। इस अगलगी में 6 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। घरों में रखा सारा सामान, जैसे अनाज, कपड़े, फर्नीचर और नकदी भी जलकर खाक हो गई। इसके अलावा, आग में कई मवेशी भी जलकर मर गए।


घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि आग ने पूरे इलाके को चपेट में ले लिया था और बड़ा नुकसान हुआ है। आग से प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा जल्द ही मदद देने की बात कही जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

#codes

Hollywood Movies