Breaking News: सिपाही ने पत्नी की हत्या की, महाकुंभ स्नान कर लौटे थे पटना में
"पटना: पीरबहोर थाना परिसर स्थित पुलिस क्वार्टर में सिपाही धनंजय कुमार ने अपनी पत्नी दीपिका भारती की हत्या कर दी।"
पटना: पीरबहोर थाना परिसर स्थित पुलिस क्वार्टर में सिपाही धनंजय कुमार ने अपनी पत्नी दीपिका भारती की हत्या कर दी। घटना के समय सिपाही धनंजय कुमार पुलिस लाइन में तैनात था। जानकारी के अनुसार, दोनों महाकुंभ स्नान करने के बाद दो दिन पहले घर लौटे थे। इस दौरान, उन्होंने अपनी 5 साल की बेटी को नानी के घर भेज दिया था।
पुलिस की शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
