मुख्यपृष्ठ भारत होली पर ट्रेनें फुल, 60% तक महंगा हुआ हवाई किराया होली पर ट्रेनें फुल, 60% तक महंगा हुआ हवाई किराया personSatveer Singh फ़रवरी 26, 2025 0 share इस बार होली, जो 14 और 15 मार्च को मनाई जाएगी, पर यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों की टिकटें फुल हो चुकी हैं, और अब तक रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन का कोई ऐलान नहीं किया है। इसके साथ ही हवाई यात्रा के किराए में भी भारी बढ़ोतरी देखी गई है।दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट की टिकट 7,000 रुपये तक पहुंच गई है, वहीं चेन्नई से पटना के लिए किराया 8,000 रुपये हो गया है, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 60% ज्यादा है। इसके अलावा, बस यात्रा के किराए में भी तीन गुना तक का इजाफा हुआ है।इस प्रकार, इस होली पर यात्रा करने वाले यात्रियों को महंगे किराए और बढ़ी हुई ट्रैफिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। Tags बिहार समाचारभारत Facebook Twitter Whatsapp और नया पुराने