मुख्यपृष्ठबिहार समाचारपटना में कलेक्ट्रेट घाट पर नहाने के दौरान 6 युवक गंगा में डूबे, 2 की मौत पटना बिहार समाचार पटना में कलेक्ट्रेट घाट पर नहाने के दौरान 6 युवक गंगा में डूबे, 2 की मौत Satveer Singh Verified account फ़रवरी 26, 2025 0 पटना: पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर नहाने के दौरान गंगा नदी में 6 युवक डूब गए। इन युवकों में से 2 की मौत हो गई है, जबकि अन्य 4 की तलाश की जा रही है। मृतकों की पहचान अभिषेक (25) और रजनीश (21) के रूप में हुई है। दोनों युवक कृष्णा निवास यादव लेन, पटना कॉलेज के रहने वाले थे।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की 2 टीमों को भेजा गया, जो बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय प्रशासन ने गंगा में डूबे युवकों की तलाश तेज कर दी है। यह घटना सोमवार सुबह की है जब सभी युवक गंगा में नहाने के लिए गए थे।इस हादसे ने क्षेत्रीय नागरिकों और स्थानीय प्रशासन को गहरे शोक में डाल दिया है, और उन्होंने नदी में नहाने के दौरान सतर्क रहने की अपील की है। Tags पटना बिहार समाचार और नया पुराने