कलेर प्रखंड के बेलाव पंचायत में पैक्स अध्यक्ष बने धनंजय कुमार, गांव में घूमकर लिया आशीर्वाद
"अरवल जिले के कलेर प्रखंड के बेलाव पंचायत से धनंजय कुमार उर्फ मुलायम यादव ने पैक्स अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। "
![]() |
| RTI BIHAR NEWS |
अरवल जिले के कलेर प्रखंड के बेलाव पंचायत से धनंजय कुमार उर्फ मुलायम यादव ने पैक्स अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। चुनाव में विजयी होने के बाद धनंजय कुमार गांव की गलियों में घूम-घूमकर ग्रामीणों से आशीर्वाद लेते नजर आए।
ग्रामीणों का आभार व्यक्त
धनंजय कुमार ने अपनी जीत को गांव के लोगों की मेहनत और विश्वास का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, "यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह पूरे पंचायत की है। मैं सबका आभारी हूं और सभी के विकास के लिए काम करूंगा।"
गांव में जश्न का माहौल
धनंजय कुमार की जीत के बाद बेलाव पंचायत में खुशी की लहर है। समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगाकर जश्न मनाया और विजयी रैली निकाली। ग्रामीणों ने धनंजय कुमार को फूल-मालाओं से स्वागत कर बधाई दी।
विकास का वादा
पैक्स अध्यक्ष बनने के बाद धनंजय कुमार ने वादा किया कि वे गांव के किसानों और युवाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे। उनके एजेंडे में खेती-किसानी के लिए सहूलियतें और पंचायत का सर्वांगीण विकास शामिल है।
धनंजय कुमार की यह जीत पंचायत में एक नई उम्मीद लेकर आई है, और ग्रामीण उनसे सकारात्मक बदलाव की अपेक्षा कर रहे हैं।
