0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल में 900 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

"अरवल जिला में अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली।"

 

अरवल में 900 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
RTI BIHAR NEWS

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रिपोर्टर:-मृत्युंजय कुमार

अरवल जिला में अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और मानिकपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर राइस मिल के पास एक पिकअप वैन से 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद की।

शराब की मात्रा और बरामदगी:

• कुल बरामद शराब: 900 लीटर

• पैकिंग: 100 कार्टन

चालक गिरफ्तार:

छापेमारी के दौरान वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ जारी है ताकि अवैध शराब के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।

उत्पाद अधीक्षक का बयान:

उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि, "यह कार्रवाई जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग की टीम के समन्वय से की गई। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।"

जिला प्रशासन की चेतावनी:

जिला प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह अभियान अरवल जिले को शराब मुक्त बनाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।


Search
Menu
Theme
Share
Additional JS