Train Ticket Reservation Rules: बिना आधार के अब पहले दिन नहीं मिलेगा कन्फर्म टिकट का मौका, रेलवे ने बदले नियम
"Train Ticket Reservation Rules: बिना आधार के अब पहले दिन नहीं मिलेगा कन्फर्म टिकट का मौका, रेलवे ने बदले नियम"
भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आप एडवांस टिकट बुकिंग के पहले दिन मनचाहे समय पर रिजर्वेशन नहीं कर पाएंगे। रेलवे का साफ कहना है कि यह फैसला फर्जी आईडी, टिकट दलालों और ऑटो-बुकिंग सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है, ताकि आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़े।
पहले दिन सुबह टिकट बुक करना हुआ मुश्किल
रेलवे की ओर से जारी नए नियमों के मुताबिक, 29 दिसंबर से बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स के लिए एडवांस टिकट बुकिंग विंडो सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। यानी जिन लोगों ने आधार लिंक नहीं किया है, वे इस समय के दौरान टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
रेलवे ने इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने का फैसला किया है—
- 29 दिसंबर से: सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रोक
- 5 जनवरी से: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रोक
- 12 जनवरी से: सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक रोक
इसका सीधा मतलब है कि आगे चलकर बिना आधार लिंक वाले यूजर्स को ओपनिंग डे पर सिर्फ देर रात में ही टिकट बुक करने का मौका मिलेगा।
60 दिन नहीं, सिर्फ 59 दिन का मिलेगा मौका
अभी एडवांस टिकट बुकिंग ट्रेन खुलने से 60 दिन पहले शुरू होती है। लेकिन जिन यात्रियों का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, उनके लिए यह अवधि एक दिन कम होकर 59 दिन रह जाएगी। हालांकि यह नियम सिर्फ पहले दिन पर लागू होगा, दूसरे दिन से बुकिंग सामान्य हो जाएगी।
रेलवे ने क्यों लिया यह फैसला?
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एडवांस बुकिंग खुलते ही टिकट एजेंट और फर्जी आईडी के जरिए बड़ी संख्या में टिकट बुक हो जाते हैं, जिससे आम यात्रियों को नुकसान होता है। आधार आधारित वेरिफिकेशन से यह सुनिश्चित होगा कि एक असली यूजर एक सीमित संख्या में ही टिकट बुक करे और दलालों की मनमानी पर रोक लगे।
ऐसे करें IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक
अगर आप चाहते हैं कि एडवांस बुकिंग के पहले दिन किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, तो अपना IRCTC अकाउंट तुरंत आधार से लिंक कर लें।
- IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉग-इन करें
- My Account में जाकर Authenticate User पर क्लिक करें
- My Profile → Aadhaar KYC विकल्प चुनें
- अपना आधार नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करें
- मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें
OTP वेरिफाई होते ही आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।
आम यात्रियों के लिए जरूरी चेतावनी
अगर आप भी त्योहारों, शादी-ब्याह या लंबी यात्राओं के लिए पहले दिन टिकट बुक करने की सोच रहे हैं, तो आधार लिंक करना अब मजबूरी बन चुका है। वरना कन्फर्म टिकट का मौका आपके हाथ से निकल सकता है।