रोहतास में उधार समोसे से शुरू हुआ विवाद बना खूनी संघर्ष, फायरिंग में 6 घायल, 16 हिरासत में
"रोहतास में उधार समोसे से मचा बवाल, मारपीट और फायरिंग में 6 लोग घायल"
रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के अमैसिडिहरा गांव में रविवार देर रात एक मामूली बात ने हिंसक रूप ले लिया। समोसे उधार न देने को लेकर शुरू हुआ विवाद पहले गाली-गलौज और मारपीट में बदला, फिर देखते ही देखते फायरिंग तक पहुंच गया। इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ को गोली के छर्रे लगने की सूचना है।
उधार समोसे से भड़का विवाद
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात एक व्यक्ति गांव की नाश्ते की दुकान पर समोसा लेने पहुंचा था। दुकानदार ने उधार देने से इनकार कर दिया, जिससे ग्राहक नाराज हो गया। बात कहासुनी से शुरू होकर गाली-गलौज तक पहुंच गई और फिर मारपीट शुरू हो गई। शोर-शराबा सुनकर ग्राहक के परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे विवाद और बढ़ गया।
मारपीट के बाद चली गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई और इसी दौरान एक पक्ष ने दबदबा दिखाने के लिए कई राउंड फायरिंग कर दी। गोलीबारी से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में करीब छह लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ को गोली के छर्रे लगे हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही कोचस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए घटना में शामिल लोगों की पहचान शुरू की।
थानाध्यक्ष का बयान
कोचस थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि समोसे की दुकान पर हुए विवाद के दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस की तैनाती के बाद स्थिति फिलहाल शांत बताई जा रही है।