अरवल में पूर्व विधायक की सास जमुनी देवी का निधन, श्रद्धांजलि सभा व शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
"अरवल में पूर्व विधायक की सास जमुनी देवी का निधन, श्रद्धांजलि सभा व शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब"
1 min read
अरवल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महानंद प्रसाद की सासू एवं महिला नेत्री कॉ. लीला वर्मा की माता 78 वर्षीय जमुनी देवी का निधन 30 दिसंबर 2025 को रात्रि लगभग 8 बजे हो गया। उन्होंने अरवल सदर अस्पताल में अंतिम सांस ली। जमुनी देवी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। इससे पूर्व उनके पति राम सेवन सिंह का निधन 24 दिसंबर 2024 को हो चुका था।
निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर अरवल जिला अंतर्गत बंसी प्रखंड के लोहर बिगहा गांव लाया गया। मंगलवार की सुबह जैसे ही गांव और आसपास के लोगों को सूचना मिली, बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गए। सुबह लगभग 10 बजे श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन माले राज्य कमेटी सदस्य एवं जहानाबाद जिला सचिव रामाधार सिंह ने किया। श्रद्धांजलि सभा में माले अरवल जिला सचिव कामरेड जितेंद्र यादव, जिला कमेटी सदस्य उपेंद्र पासवान, रविंद्र यादव, त्रिभुवन शर्मा, शोएब आलम, पूर्व मुखिया देव मंदिर सिंह, जहानाबाद माले जिला कमेटी सदस्य हसनैन अंसारी, कुर्था विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक पप्पू वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
परिजनों की ओर से पुत्र सुरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह एवं पुत्रियां लीला वर्मा, उषा वर्मा मौजूद रहीं। इसके अलावा जहानाबाद से अमरेंद्र कुमार शर्मा सहित सैकड़ों महिला-पुरुषों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को नमन किया। इसके बाद माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात बड़ी संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुए।