0
Translate
Home  ›  National

अरवल के नवपदस्थापित जिलाधिकारी से मुख्य पार्षद साधना कुमारी ने की मुलाकात, नगर विकास से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर हुई चर्चा

अरवल। अरवल जिले की नवपदस्थापित जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस से नगर परिषद अरवल की मुख्य पार्षद श्रीमती साधना कुमारी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान अरवल नगर की कई ज्वलंत समस्याओं और नगर परिषद को एक विकसित, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्य पार्षद ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों—गांधी पुस्तकालय, अंबेडकर वाचनालय, सदर थाना के सामने स्थित बस स्टॉप—के रख-रखाव और सौंदर्यीकरण की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इन स्थलों का बेहतर विकास न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएगा बल्कि आम नागरिकों को भी सुविधाएं प्रदान करेगा।

कचरा प्रबंधन और सब्जी मंडी को लेकर रखी मांग

बैठक के दौरान शहर में बढ़ती कचरा समस्या पर भी गंभीरता से चर्चा हुई। मुख्य पार्षद ने नगर परिषद क्षेत्र में कचरा डंपिंग यार्ड के लिए उपयुक्त स्थल उपलब्ध कराने की मांग रखी, ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके और कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान हो।

इसके साथ ही उन्होंने स्थायी सब्जी मंडी के लिए भूमि उपलब्ध कराने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि उचित स्थल के अभाव में सब्जी विक्रेताओं और आम लोगों दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मुआवजा

मुख्य पार्षद साधना कुमारी ने जिले में पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा भुगतान में हो रही देरी का मामला भी जिलाधिकारी के समक्ष रखा। उन्होंने अनुरोध किया कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता प्रदान की जाए।

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र में हो रही परेशानी

इसके अलावा, नगर परिषद क्षेत्र में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में नागरिकों को हो रही परेशानियों से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। उन्होंने प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने की मांग की, ताकि आम जनता को अनावश्यक दौड़-भाग न करनी पड़े।

जिलाधिकारी का आश्वासन

जिलाधिकारी अमृषा बैंस ने नगर परिषद की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सभी मुद्दों पर यथासंभव त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य जनता को बेहतर सुविधाएं देना और अरवल को एक आदर्श नगर के रूप में विकसित करना है।

इस मुलाकात को अरवल नगर के समग्र विकास की दिशा में एक सकारात्मक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS