0
Translate
Home  ›  National

अरवल में समीक्षा बैठक: लंबित कार्यों पर डीएम ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल, श्रीमती अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में राज्य स्तरीय विषयक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं राज्य कर्मी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में विभिन्न योजनाओं, लंबित कार्यों और जनहित से जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा करना था।

बैठक के दौरान दलित–खासरा, परिसंपत्ति चिह्नांकन, जमाबंदी, अभियान ‘वसर–2’ के अंतर्गत बास्केट केयर वितरण, आधार सीडिंग, सीएम डैश बोर्ड की एंट्री, ई-माती, ई-डब्ल्यूएस जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर विभागवार विस्तृत चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा करते हुए कई प्रखंडों में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित कार्यों को हर हाल में समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

अभियान ‘वसर-2’ की धीमी रफ्तार पर चेतावनी

बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि वसर-2 योजना के तहत लाभुकों के लिए आवश्यक बास्केट केयर वितरण कार्यों में कई प्रखंडों में विलंब देखा जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों तक स्पष्ट सूची और सामग्री वितरण समय पर सुनिश्चित हो। यदि निर्धारित समय सीमा में प्रगति नहीं दिखाई गई, तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई तय है।

किसान रसीद एवं ई-केवाईसी को तेजी से पूरा करें

डीएम श्रीमती शर्मा ने किसान रसीद एवं ई-केवाईसी की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कृषि विभाग एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों से जुड़े इन कार्यों को तात्कालिक प्राथमिकता पर पूरा किया जाए ताकि आगामी कृषि कार्यों में किसानों को किसी प्रकार की समस्या न आए। जिला कृषि पदाधिकारी को विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि इसकी मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाए।

जनता दरबार से जुड़े मामलों को प्राथमिकता

बैठक में यह भी पाया गया कि कुछ प्रखंडों में जनता दरबार से संबंधित मामलों का समय पर निष्पादन नहीं हो रहा है। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि जनता दरबार में प्राप्त आवेदन सीधे जनता की समस्याओं से जुड़े होते हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की देरी अस्वीकार्य है। उन्होंने आदेश दिया कि प्रत्येक आवेदन का निपटान समयबद्ध रूप से किया जाए और लंबित मामलों की तत्काल समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

अधिकारियों की उपस्थिति और जवाबदेही पर जोर

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता के साथ करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ तभी जनता तक पहुंच सकता है जब अधिकारी समय पर कार्य करें और फील्ड में सक्रिय रहें।

बैठक में जिला सूचना पदाधिकारी राज प्रसाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता वी. रत्न प्रवेश, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में डीएम ने स्पष्ट कहा कि उम्मीद है कि अगले समीक्षा बैठक तक सभी विभाग अपनी प्रगति में सुधार लाएंगे, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS