0
Translate
Home  ›  Big News

अलास्का में 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, कई क्षेत्रों में तेज झटके महसूस — 20 से अधिक आफ्टरशॉक्स दर्ज

नई दिल्ली। अमेरिका के अलास्का राज्य में शनिवार को आए 7.0 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार यह भूकंप सुबह 11:41 बजे अलास्का के याकुतत के उत्तर-पूर्वी इलाके में रिकॉर्ड किया गया। झटके इतने तेज थे कि कनाडा के कुछ हिस्सों तक महसूस किए गए। भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स का सिलसिला भी जारी रहा और अब तक 5.0 तीव्रता तक के 20 से अधिक आफ्टरशॉक्स दर्ज किए जा चुके हैं।

अलास्का अर्थक्वेक सेंटर के ऑपरेशंस डायरेक्टर ऑस्टिन हॉलैंड ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी और इसे दूर-दराज के क्षेत्रों में भी तेज गति से महसूस किया गया। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह के बड़े नुकसान या लोगों के घायल होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हॉलैंड ने बताया कि जिस इलाके में भूकंप आया, वहां कई सक्रिय फॉल्ट लाइन्स मौजूद हैं, इसलिए इस तरह की भूकंपीय गतिविधियाँ पूरी तरह असामान्य नहीं मानी जातीं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में राज्य के प्रमुख भूकंप विज्ञानी माइकल वेस्ट ने कहा कि 7.0 तीव्रता का भूकंप जमीन धंसने, सड़कें टूटने और भूस्खलन जैसे खतरों को जन्म दे सकता है, लेकिन अब तक ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार क्षेत्र में स्थितियों पर करीबी नजर रखी जा रही है।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में आफ्टरशॉक्स जारी रह सकते हैं। हॉलैंड ने कहा कि आफ्टरशॉक्स “काफी अधिक संख्या में” आ सकते हैं, हालांकि किसी बड़े भूकंप की आशंका “बहुत कम” है।

इस बीच राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) ने साफ किया कि इस भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है। नेशनल सुनामी सेंटर ने भी पुष्टि की कि समुद्री क्षेत्रों में किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। USGS ने मोमेंट मैग्नीट्यूड स्केल पर 7.0 तीव्रता को “बेहद तेज” श्रेणी का भूकंप बताया है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS