दिल्ली में 6 दिन तक बदले रहेंगे ट्रैफिक के नियम, लाल किले में चल रहे यूनेस्को कार्यक्रम को लेकर एडवाइजरी जारी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किला परिसर में शुरू हुए एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के चलते दिल्ली पुलिस ट्रैफिक विंग ने छह दिनों के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक लागू रहेगी। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर पाबंदियां, डायवर्जन और विशेष व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
रविवार को लाल किला परिसर में यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) की 20वीं अंतर-सरकारी समिति के उद्घाटन समारोह के साथ ही यह व्यवस्था लागू की गई। इस समारोह में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में भागीदारी होने के कारण सुरक्षा और यातायात दोनों स्तरों पर कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
सुबह 8 से रात 9 बजे तक खास ट्रैफिक प्लान
ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक विशेष यातायात नियम लागू रहेंगे। इस अवधि में लाल किला एवं आस-पास के संवेदनशील मार्गों पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी।
इन सड़कों पर रहेंगी पाबंदियां
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, निम्न मार्गों पर आवश्यकता पड़ने पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है—
- नेताजी सुभाष मार्ग
- निषाद राज मार्ग
- छत्ता रेल चौक
- टी-प्वाइंट सुभाष मार्ग
- शांति वन चौक
- जीपीओ चौक
- दिल्ली गेट
- हनुमान मंदिर क्रॉसिंग
पुलिस ने कहा है कि किसी भी समय परिस्थिति के अनुसार डायवर्जन लागू किया जा सकता है, इसलिए लोगों को वास्तविक समय अपडेट और ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर ध्यान रखना चाहिए।
पार्किंग के लिए तय स्थान
लाल किला क्षेत्र में बिना इजाजत पार्किंग पर सख्ती बरती जाएगी। वाहन चालकों को केवल निम्न अधिकृत पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने की सलाह दी गई है—
- परेड ग्राउंड
- एएसआई पार्किंग (लाल किला)
- दंगल मैदान
- ओमेक्स मॉल
- चर्च मिशन रोड पार्किंग
सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर चालान और वाहन टो किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
पैदल यात्रियों के लिए खास निर्देश
पैदल चलने वालों को फुटपाथ और निर्धारित पैदल क्रॉसिंग का ही उपयोग करने की अपील की गई है। साथ ही मौके पर तैनात ट्रैफिक स्टाफ के निर्देशों का पालन अनिवार्य बताया गया है।
इन क्षेत्रों में सबसे अधिक प्रभाव
ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन से निम्न क्षेत्रों में अधिक प्रभाव पड़ेगा—
- रिंग रोड (राजघाट से ISBT कश्मीरी गेट)
- नेताजी सुभाष मार्ग
- निषाद राज मार्ग
- एसपीएम मार्ग
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि भीड़-भाड़ से होने वाली परेशानी से बचा जा सके।