गोवा के आरपोरा में क्लब में भीषण आग, 23 की मौत; सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर CM सावंत ने दिए कड़े एक्शन के निर्देश
गोवा। उत्तरी गोवा के आरपोरा क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिर्च बाई रोमियो लेन क्लब में अचानक लगी भीषण आग में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश क्लब के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। यह हादसा रात करीब 12:04 बजे हुआ, जब क्लब में गतिविधियाँ जारी थीं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण गैस सिलेंडर विस्फोट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
भाजपा विधायक माइकल लोबो ने बताया कि हादसे में अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने से हुई। आग लगते ही लोग बचने के लिए घबराहट में बेसमेंट की ओर भागे, जहाँ धुआं भर जाने की वजह से स्थिति भयावह हो गई। लोबो ने बताया कि मृतकों में स्थानीय कर्मचारी अधिक हैं, हालांकि कुछ पर्यटक भी इस दुर्घटना का शिकार हुए।
घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि क्लब ने अग्निशमन सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था। सीएम सावंत ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि क्लब प्रबंधन और उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने सुरक्षा खामियों के बावजूद क्लब को संचालन की अनुमति दी थी।
वहीं, भाजपा विधायक माइकल लोबो ने इस घटना के बाद सुरक्षा ऑडिट की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “गोवा को हमेशा सुरक्षित पर्यटन गंतव्य के रूप में देखा जाता है, लेकिन यह घटना बेहद चिंताजनक है। अब जरूरत है कि राज्य के सभी क्लबों का व्यापक सुरक्षा ऑडिट कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।”
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए सहायता की घोषणा की है और घायलों का उपचार जारी है। घटना ने पूरे गोवा में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।