0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

अरवल में लोकतंत्र की प्रयोगशाला बनी युवा संसद: शिवदेनी साव कॉलेज में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2026’ का ऐतिहासिक आयोजन


लोकतंत्र की समझ को मजबूत करता युवा मंच

कलेर (अरवल)। शिवदेनी साव कॉलेज, कलेर का परिसर मंगलवार को केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की जीवंत प्रयोगशाला में तब्दील नजर आया, जब यहां जिला स्तरीय ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2026’ का भव्य और अनुकरणीय आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने जिस गंभीरता, आत्मविश्वास और वैचारिक परिपक्वता के साथ लोकतांत्रिक विषयों पर अपने विचार रखे, उसने यह साबित कर दिया कि भारत का युवा भविष्य न केवल जागरूक है, बल्कि जिम्मेदार भी है।


आपातकाल के 50 वर्ष: इतिहास से सीखने की कोशिश

इस वर्ष यूथ पार्लियामेंट का विषय “आपातकाल के 50 वर्ष: भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक” रखा गया, जो अपने आप में बेहद गंभीर, संवेदनशील और प्रासंगिक था। प्रतिभागियों ने 1975 के आपातकाल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, नागरिक स्वतंत्रताओं पर पड़े उसके प्रभाव, प्रेस की भूमिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका के संतुलन जैसे मुद्दों पर गहन तर्क प्रस्तुत किए। कई वक्तव्यों में यह स्पष्ट झलक रहा था कि युवा पीढ़ी इतिहास को केवल पढ़ना नहीं चाहती, बल्कि उससे सीख लेकर वर्तमान और भविष्य को बेहतर बनाना चाहती है।


युवाओं में संवैधानिक चेतना का विकास

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक समझ और समसामयिक राजनीतिक विमर्श को मजबूत करना रहा। मंच से उठे सवाल केवल अतीत तक सीमित नहीं थे, बल्कि यह भी चर्चा हुई कि आज के समय में लोकतंत्र को कैसे अधिक मजबूत, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाया जा सकता है। छात्रों ने संसदीय मर्यादाओं का पालन करते हुए जिस अनुशासन और गरिमा के साथ अपने विचार रखे, वह इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता रही।


निष्पक्ष मूल्यांकन और प्रतिभा का चयन

निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन विषय-वस्तु की समझ, तर्कशक्ति, प्रस्तुति शैली और संसदीय आचरण जैसे मानकों के आधार पर किया। कड़े और निष्पक्ष मूल्यांकन के बाद दस उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट के लिए किया गया। यह उपलब्धि न केवल चयनित विद्यार्थियों के लिए, बल्कि पूरे अरवल जिले के लिए गर्व का विषय बनी।


अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

यूथ पार्लियामेंट की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के तत्वावधान में, एन.एस.एस. कार्यक्रम पदाधिकारी सृष्टि कुमारी के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का सधे हुए और प्रभावशाली ढंग से संचालन श्री अजय कुमार, विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग ने किया।

निर्णायक मंडल में

  • डॉ. राहुल कुमार (विभागाध्यक्ष, प्राणीशास्त्र),
  • अमरकीर्ति (एवीबीपी अध्यक्ष, अरवल),
  • श्रीमती सिम्पू कुमारी (वन-स्पॉट ऑफिसर, अरवल) तथा
  • श्रीमती संध्या कुमारी (जिला परिषद अध्यक्ष, अरवल)
    की उपस्थिति ने आयोजन को और भी विश्वसनीय एवं प्रभावशाली बनाया।

इसके साथ ही डॉ. पिंटू कुमार, एन.एस.एस. समन्वयक, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया की उपस्थिति ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।


युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना आयोजन

कार्यक्रम के अंत में चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए और सभी प्रतिभागियों की खुले मंच से सराहना की गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि यूथ पार्लियामेंट जैसे मंच युवाओं को केवल वक्ता नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक और भविष्य के नेतृत्वकर्ता बनाते हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए समन्वयकों, निर्णायकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।


राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

पूरे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने वातावरण को देशभक्ति और लोकतांत्रिक चेतना से भर दिया। शिवदेनी साव कॉलेज में आयोजित यह जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट न केवल एक कार्यक्रम रहा, बल्कि अरवल के युवाओं के लिए लोकतंत्र को समझने और जीने का एक सशक्त अनुभव बनकर सामने आया।

एक टिप्पणी भेजें
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS