Type Here to Get Search Results !

मेहंदीया में दर्दनाक सड़क हादसा: दो लोगों की मौत, पुलिस ने शुरू की त्वरित जांच


अरवल जिले के मेहंदीया थाना क्षेत्र में 30 नवम्बर 2025 की सुबह एक हादसे ने पूरे इलाके की सांसें थाम दीं। स्थानीय लोगों की आँखों के सामने सेकंड भर में जिंदगी का धागा टूट गया—लूला मोड़ के पास सड़क पर चल रहे दो व्यक्तियों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। झटके की तीव्रता ऐसी थी कि दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सड़क पर फैली अफरातफरी के बीच, पुलिस की गाड़ी मानो सायरन के संग दौड़ती हुई पहुँची और घटनास्थल को नियंत्रित किया।

मेहंदीया थानाध्यक्ष को सूचना मिलते ही अरवल पुलिस की टीम तुरंत स्थल पर पहुँची और आस-पास के लोगों से घटना का क्रम समझा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों व्यक्ति लूला से सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बिना ब्रेक लगाए उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस ने मृतकों की पहचान कल्लाम आज़ाद (65 वर्ष), पिता अब्दुल गफ्फार, निवासी ग्राम सोहसा और अब्दुल कसूम अंसारी (55 वर्ष), पिता अब्दुल गफ्फार, निवासी नचह बिगहा के रूप में की। दोनों के घरों में खबर पहुँचते ही मातम का एक भारी साया उतर आया—मानो कोई उजाला अचानक बुझ गया हो।

शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, अरवल भेजा गया। इसके अलावा, FSL टीम ने भी मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की वैज्ञानिक जाँच हो सके।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक की तलाश जारी है। प्रशासन का कहना है कि मामले में किसी भी तरह की लापरवाही को बख्शा नहीं जाएगा।

दोपहर की धूप में थम चुके उस मोड़ पर अब भी हादसे की प्रतिध्वनि महसूस होती है—और पुलिस का आश्वासन कि न्याय की राह पूरी तत्परता से तय की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

#codes

Hollywood Movies