मेहंदीया थानाध्यक्ष को सूचना मिलते ही अरवल पुलिस की टीम तुरंत स्थल पर पहुँची और आस-पास के लोगों से घटना का क्रम समझा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों व्यक्ति लूला से सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बिना ब्रेक लगाए उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस ने मृतकों की पहचान कल्लाम आज़ाद (65 वर्ष), पिता अब्दुल गफ्फार, निवासी ग्राम सोहसा और अब्दुल कसूम अंसारी (55 वर्ष), पिता अब्दुल गफ्फार, निवासी नचह बिगहा के रूप में की। दोनों के घरों में खबर पहुँचते ही मातम का एक भारी साया उतर आया—मानो कोई उजाला अचानक बुझ गया हो।
शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, अरवल भेजा गया। इसके अलावा, FSL टीम ने भी मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की वैज्ञानिक जाँच हो सके।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक की तलाश जारी है। प्रशासन का कहना है कि मामले में किसी भी तरह की लापरवाही को बख्शा नहीं जाएगा।
दोपहर की धूप में थम चुके उस मोड़ पर अब भी हादसे की प्रतिध्वनि महसूस होती है—और पुलिस का आश्वासन कि न्याय की राह पूरी तत्परता से तय की जाएगी।
