इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट: पंत को दो बार चेतावनी, टीम इंडिया पर जुर्माने का खतरा

Satveer Singh
0

गुवाहटी में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत अंपायर्स की निगरानी में आ गए हैं। मैच के दौरान पंत को ओवरों के बीच जरूरत से ज्यादा समय लेने पर दो बार चेतावनी दी गई है। अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने उन्हें दूसरी चेतावनी 88वें ओवर की शुरुआत से ठीक पहले दी, जब जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के ओवरों के बीच पंत फील्ड सजाने में अतिरिक्त समय ले रहे थे। नियमों के मुताबिक, अगर पंत तीसरी बार समय बर्बाद करते हुए पाए जाते हैं तो टीम इंडिया पर 5 रन का दंड लगाया जा सकता है, जो साउथ अफ्रीका की पारी में जुड़ जाएगा।

यह घटना ऐसे समय हुई है जब पंत पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद उन पर नेतृत्व की जिम्मेदारी आई है। पंत भारत के 28वें और दूसरे विकेटकीपर टेस्ट कप्तान बने हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी फुल-टाइम विकेटकीपर कप्तान रहे थे।

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुवाहटी में यह पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है और मेहमान टीम ने पहले दिन 6 विकेट पर 247 रन बनाए। खास बात यह रही कि टॉप-4 बल्लेबाज—एडन मार्करम, रायन रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान टेंबा बावुमा—सभी ने 35+ रन की पारी खेली, लेकिन कोई भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। टेस्ट इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने 35 से ज्यादा रन बनाए हों, लेकिन कोई भी फिफ्टी न लगा पाया हो।

भारत की कोशिश दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को 350 से पहले समेटने की होगी, ताकि मैच में शुरुआती बढ़त बनाई जा सके। तेजी से पिच बदल रही है, ऐसे में शुरुआती सत्र टीम इंडिया के लिए अहम साबित होगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!