अरवल जिले के शिवदेनी साव महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की महाविद्यालय इकाई का पुनः गठन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक अमर कृति ने पूर्व इकाई को औपचारिक रूप से भंग करते हुए सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की। एबीवीपी का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रवादी चेतना का विकास, शिक्षा अधिकारों की रक्षा और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
नई कार्यकारिणी में कृष्णकांत वत्स को महाविद्यालय अध्यक्ष और खुशी कुमारी को महाविद्यालय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं आनंदी कुमारी को महाविद्यालय छात्रा प्रमुख नियुक्त किया गया।
अन्य प्रमुख पदों में—
कॉलेज उपाध्यक्ष: राहुल कुमार, चंदन कुमार, नीतीश कुमार
खेलो भारत प्रमुख: मेराज अंसारी
SFS प्रमुख: सुमित कुमार, सह प्रमुख कृष्ण भारती
SFD प्रमुख: प्रियांशु कुमार
राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख: संजीत कुमार
महाविद्यालय सह मंत्री: संजीत कुमार
कार्यकारिणी सदस्य: विपिन कुमार, बीटू कुमार, रौशन कुमार, तनु कुमारी
जिला संयोजक अमर कृति ने कहा कि नए सदस्य महाविद्यालय को एक सक्रिय छात्र केंद्र के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। एबीवीपी आने वाले समय में रक्तदान शिविर, पर्यावरण जागरूकता अभियान, व्यक्तित्व विकास कार्यशालाएं, तथा खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिससे छात्रों में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक चेतना बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि संगठन का विश्वास है कि विद्यार्थी ही राष्ट्र के भविष्य के सशक्त स्तंभ हैं। इसलिए इस इकाई के माध्यम से युवाओं में ज्ञान, संस्कृति और संगठनात्मक मूल्यों को मजबूत किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रांत छात्रा सह प्रमुख पूजा कुमारी और जिला सह संयोजक कंडेल अमरकांत यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं।
