नैनीताल: कैंची धाम के पास दर्दनाक हादसा, बारातियों की कार 60 मीटर खाई में गिरी — तीन की मौत, एक गंभीर घायल

Satveer Singh
0

नैनीताल जिले में कैंची धाम के नजदीक शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बारातियों की कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की तीव्रता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टुकड़ों में बिखर गया।

देर रात लगभग 11 बजे पुलिस चौकी खैरना को सूचना मिली कि कैंची धाम के पास एक SUV गहरी खाई में गिर गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए SDRF पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम तुरंत रवाना हुई। रतिघाट क्षेत्र में पहुंचे रेस्क्यू दल को कार गहरी खाई में पड़ी मिली। बताया गया कि यह वाहन एक बारात दल का हिस्सा था और इसमें कुल चार लोग सवार थे।

कठिन परिस्थितियों में चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना स्थल का भूगोल रेस्क्यू टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ। पहाड़ी ढलान, ऊबड़-खाबड़ रास्ता और रात का अंधेरा बचाव कार्य को बेहद कठिन बना रहा था। SDRF टीम ने रस्सियों, हेडलैम्प और स्ट्रेचर का सहारा लेकर खाई में उतरकर खोजबीन शुरू की। गाड़ी तक पहुंचने के बाद टीम को एक घायल व्यक्ति जीवित मिला, जिसे सुरक्षित बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। घायल की पहचान मनोज कुमार, निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई।

तीन लोगों की मौत, पहचान हुई
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। SDRF ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद शवों को खाई से बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा। मृतकों की पहचान संजय बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी और पुष्कर भैसोड़ा, सभी निवासी अल्मोड़ा, के रूप में हुई है।

खुशियों का सफर बना मातम
बारात में शामिल होने जा रहे इन लोगों के लिए यह सफर कुछ ही पलों में त्रासदी में बदल गया। ग्रामीणों ने SDRF की तेज और साहसिक कार्रवाई की सराहना की। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!