अल्मोड़ा में हड़कंप: स्कूल परिसर से 60 किलो जिलेटिन रॉड सहित 161 विस्फोटक पैकेट बरामद, पुलिस जांच में जुटी

Satveer Singh
0

अल्मोड़ा: हरियाणा के फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने की घटना के बाद अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद होने से सनसनी फैल गई है। शुक्रवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा परिसर में झाड़ियों के बीच से 161 संदिग्ध विस्फोटक पैकेट मिले, जिन्हें देखकर स्कूल प्रशासन के होश उड़ गए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष सिंह ने झाड़ियों में कुछ पैकेट पड़े देखे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट और लोमेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों की बम निरोधक (BDS) और डॉग स्क्वॉड टीमों को बुलाया गया। डॉग मौली और रैम्बो की सहायता से विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें पहले स्थान से कई पैकेट और करीब 15–20 फीट दूर दूसरे स्थान से और पैकेट बरामद हुए।

जांच में सामने आया कि बरामद सामग्री माइनिंग और कंस्ट्रक्शन कार्यों में इस्तेमाल होने वाली जिलेटिन रॉड है। सूत्रों के अनुसार, कुल करीब 60 किलो विस्फोटक सामग्री मिली है। प्रारंभिक आशंका है कि ये जिलेटिन रॉड किसी कंस्ट्रक्शन साइट से डिस्पोज करने के इरादे से फेंकी गई होंगी। पुलिस आस-पास के निर्माण स्थलों की भी जांच कर रही है।

बम निरोधक दस्ते ने सभी पैकेटों को सुरक्षित तरीके से सील कर नियंत्रित रूप से नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मौके पर पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से की गई और बरामदगी की फर्द तैयार की गई।

पुलिस ने इस मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4(क) और बीएनएस की धारा 288 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा है कि यह जांच का गंभीर विषय है और जल्द ही यह स्पष्ट किया जाएगा कि स्कूल परिसर के पीछे इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक किसने और क्यों छुपा कर रखा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!