Type Here to Get Search Results !

अरवल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 28 अभियुक्त गिरफ्तार


अरवल ज़िले में कानून-व्यवस्था की धड़कन बुधवार की रात कुछ तेज़ सुनाई दी। पुलिस अधीक्षक मनन कुमार के निर्देश पर पिछले 24 घंटों में VCNB के आधार पर विभिन्न गांवों में चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के दौरान कुल 28 आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया। यह कार्रवाई अरवल पुलिस की उस कोशिश का हिस्सा है, जिसमें कानून से बचकर भागने वाले हर व्यक्ति तक पहुँचने की दृढ़ प्रतिबद्धता झलकती है।

26 नवंबर की शाम आदेश जारी होते ही अरवल पुलिस की टीमें सक्रिय हो गईं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और कई थाना अध्यक्षों के संयुक्त नेतृत्व में गांवों की घेराबंदी की गई और छापेमारी का सिलसिला रातभर चलता रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों में वारंटी–11, हत्या के प्रयास–1, अपहरण–1, धोखाधड़ी–3 तथा मद्यनिषेध से जुड़े 12 लोग शामिल हैं।

थाना-वार कार्रवाई में अरवल थाना में 4, कफरी में 7, कूर्जी में 3, बंशी में 4, मानिकपुर में 2, शहर तेलपा में 2, किंजर में 2, कट्टर में 1, मंझौली में 2 और पसरौली में 1 आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने एक ही रात में दर्जनों इलाकों में दस्तक देकर उन नामों को रिकॉर्ड से बाहर निकाल दिया जो लंबे समय से फरार चल रहे थे।

मद्यनिषेध उल्लंघन के तहत 67 लीटर देसी शराब, 6 लीटर 750 एमएल विदेशी शराब और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। पुलिस के अनुसार ये जब्ती न केवल अवैध शराब कारोबार पर अंकुश का संकेत है, बल्कि आने वाले समय में और कड़े कदमों का इशारा भी देती है।

अरवल पुलिस ने जनता से यातायात नियमों के पालन और सतर्कता बरतने की अपील की है। उनका कहना है कि कानून की यह दृढ़ पकड़ तभी मजबूत होगी, जब समाज भी कदम से कदम मिलाकर साथ चले।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

#codes

Hollywood Movies