पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में एनडीए को बंपर बढ़त, महागठबंधन पिछड़ा

Satveer Singh
0

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों में मतदान पूरा हो चुका है और अब 14 नवंबर को नतीजों का ऐलान होना है। इस बीच टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें एनडीए गठबंधन को भारी बढ़त मिलती दिख रही है।

एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 44 फीसदी, महागठबंधन को 38 फीसदी और अन्य को 18 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। सीटों की बात करें तो टुडेज चाणक्य के अनुसार एनडीए को 160 सीटें, महागठबंधन को 77 सीटें, और अन्य को 6 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भी एनडीए को बहुमत के आसार दिखाए गए हैं। इस सर्वे में एनडीए को 121 से 141 सीटें, महागठबंधन को 98 से 118 सीटें, और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को अधिकतम 2 सीटें मिलने का अनुमान है।

वोटिंग पैटर्न की बात करें तो चाणक्य के आंकड़ों के मुताबिक, 23 फीसदी यादव मतदाताओं ने एनडीए को वोट दिया है, जबकि 67 फीसदी यादव वोट महागठबंधन के खाते में गया है। मुस्लिम मतदाताओं में से 12 फीसदी ने एनडीए और 69 फीसदी ने महागठबंधन का समर्थन किया।

ओबीसी और ईबीसी समुदायों में एनडीए को 55 फीसदी और महागठबंधन को 24 फीसदी वोट मिला है। वहीं दलित (एससी) वोटर्स में से 58 फीसदी ने एनडीए और 26 फीसदी ने महागठबंधन को वोट दिया।

इन एग्जिट पोल के नतीजों ने बिहार की सियासत में हलचल बढ़ा दी है। अब 14 नवंबर को यह साफ हो जाएगा कि बिहार की सत्ता की चाबी किसके हाथ में जाएगी — एनडीए या महागठबंधन।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!