अरवल को मिली बड़ी सौगात: सांसद ने जताई खुशी, पटना-औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण की हरी झंडी

Satveer Singh
0

अरवल। सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पटना से अरवल होते हुए औरंगाबाद तक रेल लाइन निर्माण की स्वीकृति मिलने और तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश जारी होने पर खुशी जताई है। सांसद ने कहा कि यह सफलता अरवल के लोगों की 18 साल लंबी संघर्ष और लगातार प्रयासों का नतीजा है।

सांसद सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने सांसद बनने के बाद कई बार रेल मंत्री से मिलकर इस परियोजना को स्वीकृति देने का अनुरोध किया था। चुनाव के दौरान भी उन्होंने जनता से आश्वासन दिया था कि चुनाव जीतने पर इस योजना को धरातल पर लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने 376 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, जबकि इस बार रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 3606 करोड़ रुपए का आवंटन भी किया गया है। इस परियोजना के तहत 14 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे, जिनमें विक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज, बारा, अरवल, खभैंणी, मेहंदिया कलेर, शमशेर नगर, दाउदनगर, ओबरा और भ्रथौली शामिल हैं।

ज्ञात हो कि वर्ष 2007 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना-औरंगाबाद रेल परियोजना का शिलान्यास किया था। उस समय परियोजना की अनुमानित लागत 326 करोड़ रुपये थी, जो अब 4000 करोड़ रुपये तक पहुँच चुकी है।

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं देवीलाल यादव, अर्जुन यादव, नागमणि यादव, अरुण यादव, अभय यादव, उमेश यादव और राजद जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने भी इस फैसले पर खुशी जताई है।

सांसद सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अरवल जिले के रेल नेटवर्क से जुड़ने के बाद जिले और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास संभव होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!