अरवल से बड़ी खबर : उत्पाद विभाग की गाड़ी से मासूम की मौत, आक्रोशित लोगों ने उठाई कार्रवाई की मांग

Satveer Singh
0

अरवल। जिले के अलावल चक गांव में गुरुवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय मासूम कार्तिक कुमार तिवारी (पिता – दयानंद तिवारी) की मौत उत्पाद विभाग की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विभाग की गाड़ी शराब पकड़ने और कथित अवैध वसूली के लिए तेज रफ्तार से गुजर रही थी, तभी सड़क किनारे खड़े मासूम कार्तिक को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उत्पाद विभाग की लापरवाही और मनमानी का खामियाजा अब निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

पूर्व सैनिक एवं 214 विधानसभा क्षेत्र अरवल से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी भूतपूर्व सैनिक अरुण कुमार यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि, “उत्पाद विभाग की लापरवाही से मासूम की जान गई है। इस घटना का जवाब पूरे अरवल की जनता उत्पाद विभाग से मांगेगी। पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और मुआवजा मिलना चाहिए।”

घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। लोग प्रशासन से दोषी अधिकारियों और वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पीड़ित परिवार न्याय और मुआवजे की गुहार लगा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!