पूर्णिया में बड़ा रेल हादसा : वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 4 किशोरों की मौत, 2 गंभीर

Satveer Singh
0

कसबा (पूर्णिया)। कटिहार–जोगबनी रेलखंड पर शुक्रवार की अहले सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 5 बजे कसबा के जवनपुर गुमटी के पास दशहरा मेला देखकर लौट रहे किशोर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में 4 किशोरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर कसबा थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पूर्णिया में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मृतक और घायलों की पहचान पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा गांव निवासी किशोरों के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी किशोर पूर्णिया में मखाना फैक्ट्री में काम करते थे और दशहरा का मेला देखने कसबा आए हुए थे। घटना स्थल से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

रेल पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।

👉 हादसा सुबह 5 बजे वंदे भारत ट्रेन से टकराने के बाद हुआ
👉 4 किशोरों की मौत, 2 की हालत नाजुक
👉 सभी किशोर दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!