तरैया में भाजपा युवा नेता तेजस्वी सूर्या का हुआ भव्य स्वागत

Satveer Singh
0

◆ कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे और फूल-मालाओं से किया स्वागत




तरैया,(सारण)। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का बुधवार को तरैया में जोरदार स्वागत किया गया। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान वातावरण जोशीले नारों से गूंज उठा। तेजस्वी सूर्या ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवाओं से पार्टी की विचारधारा से जुड़ने और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है और भाजपा युवा मोर्चा इस दिशा में लगातार सक्रिय है। स्वागत समारोह में युवा प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा, विधायक श्रेयसी सिंह और क्षेत्रीय प्रभारी वरुण राज सिंह भी मौजूद रहे। जिला स्तरीय पदाधिकारियों में मंत्री कुंवर सोनू सिंह, युवा अध्यक्ष अखिलेश मांझी, उपाध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा, महामंत्री कुंदन सिंह, कोषाध्यक्ष आशा गुप्ता, समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। गौरतलब है कि तेजस्वी सूर्या पटना से गोपालगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में जा रहे थे, जिसके क्रम में तरैया में उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!