![]() |
राजद नेता उमेश पासवान |
अरवल। सदर अस्पताल अरवल की बदहाल व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। राजद नेता उमेश पासवान ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में चिकित्सक मनमानी कर रहे हैं और ड्यूटी समय में भी निजी क्लिनिक चलाने में मशगूल रहते हैं।
बीती रात दिनांक 28 सितंबर 2025 को किंजर थाना क्षेत्र के महदपुरा (अतोलह) निवासी कुंदन पासवान अपने दो वर्षीय पुत्र को बिच्छू काटने के बाद रात्रि करीब 10 बजे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन बच्चा वार्ड के चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार उस समय ड्यूटी से नदारद पाए गए।
परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना सिविल सर्जन अरवल को दी। इसके बाद डॉक्टर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्होंने इलाज करने के बजाय परिजनों को डांट-फटकार लगाते हुए कहा — “तुम्हारा इलाज हम नहीं करेंगे, तुम्हें पटना रेफर करेंगे। इतनी परेशानी थी तो निजी अस्पताल में इलाज करवाते।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि सदर अस्पताल के अधिकांश चिकित्सक ड्यूटी के दौरान अपने निजी क्लिनिक में ही व्यस्त रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब जिला मुख्यालय में डीएम आवास के सामने स्थित अस्पताल की यह स्थिति है, तो फिर ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों का हाल कैसा होगा।
मो बरकतुल्लाह राही